Rashmika Mandanna was full of boldness Victim of Oops Moment in Mehfil
साउथ इंडियन फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा और जल्दी ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हाल ही में मुंबई में एक अवॉर्ड शो में दिखाई दीं। इस दौरान उन्होंने क्रिमसन थाई हाई ड्रेस पहनी हुई थी और वे इसमें काफी स्टनिंग भी लग रही थीं। लेकिन इस दौरान उन्हें बार-बार यह सावधानी रखनी पड़ी कि कहीं वे ऊप्स मोमेंट का शिकार न हो जाएं। कभी उन्हें जांघों पर हाथ रखकर किसी भी अप्रिय स्थिति से बचते देखा गया तो कभी वे हाथों से अपने क्लीवेज छुपाती नज़र आईं। तस्वीरों में देखिए रश्मिका मंदाना ने कैसे खुद को ऊप्स मोमेंट का शिकार होते-होते बचाया….

सेरेमनी से रश्मिका मंदाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे वहां मौजूद पत्रकारों और पैपराजी के साथ पोज दे रही हैं। इस वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि रश्मिका इस ड्रेस के साथ कितनी अनकम्फ़र्टेबल हैं।

Rashmika Mandanna was full of boldness Victim of Oops Moment in Mehfil

वीडियो में रश्मिका की हालत देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, “उसे पसंद करती हूं। लेकिन वह इस ड्रेस में काफी अनकम्फ़र्टेबल है। तुमने ऐसी अजीब ड्रेस क्यों पहनी।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “ऐसे कपड़े पहनते ही क्यों हो. जब तन छुपाने को नज़र चुराते हो।”

एक यूजर ने रश्मिका को ट्रोल करते हुए लिखा है, “छी छी छी, क्या है ये ड्रेस। शर्म करो कुछ तो।” एक यूजर का कमेंट है, “ऐसी ड्रेस क्यों पहनते हैं, मुझे समझ में नहीं आता। ठीक से चल नहीं सकती, बैठ नहीं सकती। कैसा फैशन है ये? इससे बेहतर बिकिनी पहन के आती।”

साउथ इंडियन सिनेमा में विजय देवरकोंडा के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी खूब पसंद की जाती है। दोनों ने साथ में ‘गीता गोविंदम’ और ‘डिअर कॉमरेड’ में साथ काम किया है। ‘पुष्पा द राइज’ में अल्लू अर्जुन और रश्मिका केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी। रश्मिका को पिछली बार तेलुगु फिल्म ‘Aadavallu Meeku Johaarlu’ में देखा गया था।

रश्मिका मंदाना सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘मिशन मजनू’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं, जिसके निर्देशक शांतनु बागची हैं। इसके अलावा हिंदी में उन्हें अमिताभ बच्चन स्टारर ‘गुडबाय’ और रणबीर कपूर अभिनीत ‘एनीमल’ में भी देखा जाएगा।

साउथ इंडियन सिनेमा में रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्मों में ‘सीता रामम’, ‘वरिसू’ और ‘पुष्पा द रूल’ शामिल हैं।