फाइनल में पहुंचते ही उतावले हुए श्रेयस अय्यर, SRH को 8 विकेट से रौंदने के बाद कहा, ‘मैंने तो बस जारी रखा…

फाइनल में पहुंचते ही उतावले हुए श्रेयस अय्यर, SRH को 8 विकेट से रौंदने के बाद कहा, ‘मैंने तो बस जारी रखा…



Shreyas Iyer: मंगलवार को आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर (Qualifier 1) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला गया। इस महत्वपूर्ण मुकाबले को कोलकाता ने एक तरफा अंदाज में 8 विकेट से अपने नाम कर किया। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए, जिसे केकेआर ने महज 13.4 ओवर में ही चेज कर डाला। इस जीत के साथ कोलकाता को फाइनल का टिकट मिल गया है और उनके कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट नजर आए।

फाइनल में पहुंचने के बाद क्या बोले Shreyas Iyer?Shreyas Iyer

पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,


“काफी उत्साहित हूं। हर कोई आया और जिम्मेदारी के साथ इस जीत में शामिल हुआ। जब आप अलग अलग राज्यों में यात्रा करते रहते हैं, तो यह आसान नहीं होता है। हम अति आत्मविश्वासी नहीं हुए और वर्तमान में रहे जो महत्वपूर्ण था। हमें जो भी अवसर मिला, हमने उसका अधिकतम लाभ उठाया।”

“जिस तरह से प्रत्येक गेंदबाज मौके पर खड़ा हुआ वह शानदार था। हमने बल्लेबाजी के दौरान तब भी प्रहार किया जब रन रेट की मांग बढ़ गई। जब आपके पास विविधता है और वे जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं वह शानदार है। कोई भी चीजों को हल्के में नहीं ले रहा है, स्पोर्ट स्टाफ और टीम मैनेजमेंट भी महत्वपूर्ण हैं।”


“आज गुरबाज़ आए और हमें प्रभावशाली शुरुआत दी, सुनील ने भी अच्छी स्पीड पकड़ी। इसे मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने जारी रखा। मेरे और वेंकटेश के बीच एकमात्र अंतर यह है कि मैं तमिल नहीं बोलता, लेकिन समझता हूं। वह मुझसे तमिल में बात करता है। आशा है कि मैं इस पल का आनंद लूंगा और फाइनल के लिए तैयार रहूंगा।”

ऐसा रहा मैच का हालसनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पहले पॉवरप्ले में ही उनके 4 विकेट गिर गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन और आखिरी में कप्तान पैट कमिंस ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। मगर कोलकाता नाइट राइडर्स की तूफानी बल्लेबाजी के सामने यह स्कोर बौना साबित हुआ।

कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 24 बॉल में 58* रन और वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों पर 51* रन नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। उनसे पहले रहमानुल्लाह गुरबाज ने 14 गेंदों पर 23 रन और सुनील नरेन ने 16 बॉल में 21 रन बनाए। 
बड़े कालेज की लड़कियां कुछ इस तरह से करती हैं देह-व्यापार, क्लिक करके जानें
कैंसर की पहली स्टेज में शरीर में दिखाई देते हैं ये 8 बदलाव, क्लिक करके जानें

0 Reviews